प्रभात खबर का कैरियर फेयर शुरू
शिक्षा मंत्री ने की दो दिवसीय फेयर का उदघाटन, कहाझारखंड में खोलें अपनी शाखासंवाददाता रांची. प्रभात खबर का दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर फेयर मंगलवार को शुरू हुआ. फेयर का उदघाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से झारखंड में शाखा खोलने का आग्रह किया. यह फेयर […]
शिक्षा मंत्री ने की दो दिवसीय फेयर का उदघाटन, कहाझारखंड में खोलें अपनी शाखासंवाददाता रांची. प्रभात खबर का दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर फेयर मंगलवार को शुरू हुआ. फेयर का उदघाटन करने के बाद शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने देश के प्रमुख शिक्षण संस्थानों से झारखंड में शाखा खोलने का आग्रह किया. यह फेयर दो दिनों तक होटल कैपिटोल हिल में चलेगा. प्रभात खबर के इस प्रयास की सराहना करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन से एक ही छत के नीचे देश भर के शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी मिल जाती है. विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ता. इस फेयर में देश भर के प्रमुख संस्थान भाग ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने सभी संस्थानों के स्टॉल पर जाकर उनके पाठ्यक्रमों की जानकारी ली. शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से भी बातचीत की. फेयर में तीन जून को आइआइटी/एनआइटी प्री काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया है. यह सेमिनार शाम पांच बजे से होगा. फेयर के पहले दिन काफी संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक पहुंचे. विद्यार्थियों ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व डिप्लोमा स्तर के विभिन्न कोर्स की जानकारी प्राप्त की. मौके पर प्रभात खबर झारखंड के बिजनेस हेड विजय बहादुर, एचआर हेड अंजय शर्मा, ब्रांड हेड संजीव सिंह समेत अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.