क्लिनिंग व शेयरिंग डे मनाया
तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : बाइबल पाठशाला में बच्चों ने क्लिनिंग व शेयरिंग डे के रूप में मनाया. सभी बच्चों ने पाठशाला के परिसर की सफाई की. इसके अलावा अपने साथ लाये हुए लंच को भी एक दूसरे के साथ शेयर किया. रांची यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में चल रही अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला का […]
तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : बाइबल पाठशाला में बच्चों ने क्लिनिंग व शेयरिंग डे के रूप में मनाया. सभी बच्चों ने पाठशाला के परिसर की सफाई की. इसके अलावा अपने साथ लाये हुए लंच को भी एक दूसरे के साथ शेयर किया. रांची यूथ फेलोशिप के तत्वावधान में चल रही अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला का गुरुवार को दसवां दिन था. बाद में बच्चों ने फाइनल डे (पांच जून) के लिए होेने वाले कार्यक्रम के लिए एक्शन सांग, स्किट की रिहर्सल की. सीएनआइ की बाइबल पाठशालासीएनआइ छोटानागपुर डायसिस के बच्चों के लिए डोरंडा में बाइबल पाठशाला आयोजित की गयी. बच्चों को बाइबल से पाठ पढ़कर सुनाये गये. इसके बाद बच्चों ने एक्शन सांग, स्किट आदि में हिस्सा लिया.