सब मिल जुल कर पृथ्वी को हरा भरा बनायें

तसवीर ट्रैक पर हैरांची. प्रकृति के नियम लचीले होते हैं परंतु पर्यावरण का दुरुपयोग बहुत महंगा पड़ता है. जब जरूरत से ज्यादा दुरुपयोग किया जाता है, तब प्रकृति का अनुशासन मनुष्य को दंडित करता है. उक्त बातें गुरुवार को चौधरी बगान हरमू रोड में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

तसवीर ट्रैक पर हैरांची. प्रकृति के नियम लचीले होते हैं परंतु पर्यावरण का दुरुपयोग बहुत महंगा पड़ता है. जब जरूरत से ज्यादा दुरुपयोग किया जाता है, तब प्रकृति का अनुशासन मनुष्य को दंडित करता है. उक्त बातें गुरुवार को चौधरी बगान हरमू रोड में ब्रह्मकुमारी संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी कार्तिक एस ने कही. उन्होंने कहा हम प्रकृति पर अनुशासन उसका शोषण करने के लिए नहीं बल्कि विकास की मशाल को जला कर रखने के लिए करें. साथ ही उसकी पवित्रता को भंग होने से बचायें. जिससे मानव को आध्यात्मिक शक्ति मिले. दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ सरस्वती मिश्रा ने कहा कि अभी जरूरत है दूषित वातावरण को बदलने की. इतिहास विभाग के प्रो डॉ आइके चौधरी ने कहा कि अपने मन को व इस धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प आज हर कोई ले.

Next Article

Exit mobile version