पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों ने उकेरे चित्र

तसवीर राज कौशिक कीवरीय संवाददाता, रांचीविश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को बचाने के लिए राजधानी के बच्चों ने कैनवास पर अपनी परिकल्पना को उकेरा. सीएमपीडीआइ परिसर में आयोजित सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता के दौरान राजधानी के सभी प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने सघन वृक्षारोपण, जंगल को बचाने और पर्यावरण संतुलन बरकरार रखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

तसवीर राज कौशिक कीवरीय संवाददाता, रांचीविश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण को बचाने के लिए राजधानी के बच्चों ने कैनवास पर अपनी परिकल्पना को उकेरा. सीएमपीडीआइ परिसर में आयोजित सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता के दौरान राजधानी के सभी प्रमुख स्कूलों के बच्चों ने सघन वृक्षारोपण, जंगल को बचाने और पर्यावरण संतुलन बरकरार रखने के लिए रंगों के जरिये अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता का उदघाटन सुवर्णरेखा हाल में सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी डीके घोष, डीके सिन्हा और जनसंपर्क प्रमुख एसके दुबे ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में कस्तुरी महिला सभा की अध्यक्ष नीलांजना देबनाथ और मीता शरण भी विशेष रूप से मौजूद थीं. उदघाटनकर्ता अतिथियों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया और कहा कि कैसे पर्यावरण के प्रदूषित होने से अनियमित बारिश, भूकंप, भू-स्खलन, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं. अतिथियों ने कहा कि बचपन से ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. अतिथियों ने बच्चों को पौधरोपण के प्रति प्रेरित भी किया. बच्चों को यह बताया गया कि कैसे एक वृक्ष की मदद से पर्यावरण में ऑक्सिजन और अन्य जरूरी चीजों का उर्त्सजन होता है. दोपहर बाद पर्यावरण पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें भी बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया. पर्यावरण की महत्ता व इसे बचाने के उपाय सुझाये.आज सम्मानित होंगे प्रतिभागीसीएमपीडीआइ के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके देबनाथ शुक्रवार को निबंध और सीट एंड ड्रा प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version