जंगल तो बढ़ा, पर शहर से कटे पेड़
नोट : कटे पेड़ से संबंधित फोटो ट्रैक पर है0.62 फीसदी जंगल बढ़ा है झारखंड मेंरांची. झारखंड में जंगल का दायरा बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक जंगल का एरिया 0.62 फीसदी बढ़ा है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार झारखंड में अभी 23473 वर्ग किमी क्षेत्रफल में जंगल है, जबकि राज्य का कुल क्षेत्रफल 79714 […]
नोट : कटे पेड़ से संबंधित फोटो ट्रैक पर है0.62 फीसदी जंगल बढ़ा है झारखंड मेंरांची. झारखंड में जंगल का दायरा बढ़ा है. आंकड़ों के मुताबिक जंगल का एरिया 0.62 फीसदी बढ़ा है. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार झारखंड में अभी 23473 वर्ग किमी क्षेत्रफल में जंगल है, जबकि राज्य का कुल क्षेत्रफल 79714 वर्ग किमी है. यानी कुल एरिया का 29.45 फीसदी हिस्सा जंगल है. जबकि पहले यह 28 प्रतिशत से अधिक था. वनरोपण कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में पेड़ लगे हैं. वहीं अन्य विभागों की योजनाओं से भी पेड़ लगे हैं. शहरों में कटे पेड़हालांकि राज्य के करीब हर प्रमुख शहरों से पेड़ों की कटाई हुई है. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, हजारीबाग, रामगढ़ सहित अन्य जिलों में सड़क निर्माण या अन्य परियोजनाओं के लिए धड़ल्ले से पेड़ काटे गये हैं. सड़क निर्माण के लिए ज्यादा पेड़ कटे हैं. शहरी इलाके में बड़े-बड़े वृक्ष काटे गये हैं. यानी शहरों से पेड़ों की कटाई हुई है, पर जंगल का दायरा बढ़ा है.