पर्यावरण दिवस पर दौड़े लोग
तसवीर राज देंगेकिंग्स फेडरेशन इंटरनेशनल की ओर से हाफ मैराथन का आयोजनरांची. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को किंग्स फेडरेशन इंटरनेशनल की ओर से मोरहाबादी में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. यह दौड़ मोरहाबादी से शुरू हुई और रांची कॉलेज, सीएमपीडीआइ, चांदनी चौक होते हुए वापस मोरहाबादी मैदान पहुंची. इसमें आर्मी के […]
तसवीर राज देंगेकिंग्स फेडरेशन इंटरनेशनल की ओर से हाफ मैराथन का आयोजनरांची. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुक्रवार को किंग्स फेडरेशन इंटरनेशनल की ओर से मोरहाबादी में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. यह दौड़ मोरहाबादी से शुरू हुई और रांची कॉलेज, सीएमपीडीआइ, चांदनी चौक होते हुए वापस मोरहाबादी मैदान पहुंची. इसमें आर्मी के जवानों के अलावा झारखंड पुलिस के जवान भी शामिल हुए. इसके बाद पौधारोपण का भी कार्यक्रम हुआ. संस्था के सीइओ निखिल चंद्र ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दूषित होते पर्यावरण को बचाना है. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रकाश बड़दियार, सजल, कौशल, आदित्यानंद, सौरभ व श्रोत की भूमिका महत्वपूर्ण रही. हाफ मैराथन में बाल विकास मंच के 50 से अधिक बच्चे शामिल हुए. दौड़ में चंदन श्रीवास्तव, राजीव रंजन, आशुतोष द्विवेदी समेत काफी संख्या में बच्चे व बुजुर्ग भी शामिल हुए.