डाकपाल नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत

फोटो 2 लेट 6 – जनता दरबार में समस्या सुनते उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में जनता की समस्याएं सुनी. कैंसर से पीडि़त बालूमाथ निवासी भानीचर उरांव ने आवेदन देकर इलाज में मदद की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को तुरंत सहायता राशि दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

फोटो 2 लेट 6 – जनता दरबार में समस्या सुनते उपायुक्त.लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित मंगलवारीय जनता दरबार में जनता की समस्याएं सुनी. कैंसर से पीडि़त बालूमाथ निवासी भानीचर उरांव ने आवेदन देकर इलाज में मदद की गुहार लगायी. इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को तुरंत सहायता राशि दिलाने का निर्देश दिया. चंदवा प्रखंड के माल्हन पंचायत के ग्रामीणों ने डाकपाल नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत की. कहा कि स्थानीय उम्मीदवार की अनदेखी कर बाहरी व्यक्ति की नियुक्ति की गयी है. इस पर मामले की जांच को लेकर श्री झा ने मुख्य डाकपाल अधीक्षक पलामू को निर्देशित किया. इसके अलावे जनता दरबार में नियोजन, जमीन की दाखिल खारिज, मजदूरी भुगतान, वृद्धा पेंशन, कुआं मरम्मत, इंदिरा आवास आदि के लगभग 20 मामले के निबटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश भेजा गया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जन शिकायत कोषांग की अमीना मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version