कुरीतियों को त्याग सिक्षा पर ध्यान दें: एमओ
वीर मेला सह आदर्श विवाह समारोह आयोजितइटखोरी- 1- एकता का परिचय देते समाज के लोग.इटखोरी. परोका में बुधवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के तत्वावधान में वीर मेला सह आदर्श विवाह समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता सहदेव भुइयां ने की. मुख्य अतिथि एमओ वासुदेव राम ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. मौके […]
वीर मेला सह आदर्श विवाह समारोह आयोजितइटखोरी- 1- एकता का परिचय देते समाज के लोग.इटखोरी. परोका में बुधवार को अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समिति के तत्वावधान में वीर मेला सह आदर्श विवाह समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्षता सहदेव भुइयां ने की. मुख्य अतिथि एमओ वासुदेव राम ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. मौके पर एमओ ने समाज की एकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुरीतियों को त्याग कर शिक्षा पर ध्यान देना होगा. वहीं विशिष्ट अतिथि बुधन भुइयां तथा सदानंद भुइयां ने कहा कि सभी को शराब छोड़ना होगा, तभी समाज का विकास होगा. मौके पर आदर्श विवाह कराया गया. जगदीशपुर गांव निवासी स्व जगेश्वर भुइयां के पुत्र बिटू भुइयां की शादी पथरिया गांव निवासी नेहल भुइयां की पुत्री पिंकी कुमारी के साथ करायी गयी. इसके बाद समाज ने नव दंपत्तियों को घरेलू उपाय का सामान प्रदान किया. समारोह का संचालन महावीर भुइयां ने किया. मौके पर दिनेश भुइयां, संजय भुइयां, मालती देवी, प्रभु भुइयां समेत कई महिलाएं उपस्थित थी.