जी…रेल मंडल ने जागरूकता अभियान चलाया
फोटो (1) जागरूकता अभियान के दौरान जानकारी देते रेल अधिकारी.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर व बस स्टैंड में यात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत धनबाद रेल मंडल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. पूर्व रेल धनबाद के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों एक वर्ष के अंदर उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की जानकारी दी. उपभोक्ताओं […]
फोटो (1) जागरूकता अभियान के दौरान जानकारी देते रेल अधिकारी.नगरऊंटारी (गढ़वा). स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर व बस स्टैंड में यात्री उपभोक्ता पखवारा के तहत धनबाद रेल मंडल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. पूर्व रेल धनबाद के पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान के तहत यात्रियों एक वर्ष के अंदर उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं की जानकारी दी. उपभोक्ताओं को रेल व स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की. सुरक्षा संगठन द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया गया कि मानव रहित समपार फाटक पार करने से पहले पूरी सावधानी बरतें. रेल पथ के दोनों ओर देख लें की गाड़ी तो नहीं आ रही है. मानव जीवन कीमती है, उसे खतरे में नहीं डालें. मौके पर धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीपी सिंह, सीनियर डीसीएम दयानंद, बीडीएम संजय कुमार यातायात निरीक्षक एके सिन्हा, पीआरओ संजय कुमार, मुख्य निरीक्षक उमेश सिंह, सीटीआइ मनु राम, यातायात निरीक्षक एसएन गुप्ता, टीआइ रजनीश कुमार व राकेश सिंह, स्टेशन प्रबंधक इंद्रमणि प्रकाश. समाजसेवी विकास कुमार स्वदेशी सहित कई लोग उपस्थित थे.