नहीं आये मुख्य सचिव, कार्यक्रम रद्द
प्रतिनिधि, गारू/लातेहारराज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा खराब मौसम व बारिश के कारण बुधवार को सरयू नहीं आ सके . वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से सरयू आनेवाले थे. इसकी पूरी तैयारी सरयू स्थित सीआरपीएफ के बेस कैंप में की गयी थी. मुख्य सचिव के आगमन को लेकर उपायुक्त बालमुकुंद झा, डीडीसी शकील जब्बार के अलावा […]
प्रतिनिधि, गारू/लातेहारराज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा खराब मौसम व बारिश के कारण बुधवार को सरयू नहीं आ सके . वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से सरयू आनेवाले थे. इसकी पूरी तैयारी सरयू स्थित सीआरपीएफ के बेस कैंप में की गयी थी. मुख्य सचिव के आगमन को लेकर उपायुक्त बालमुकुंद झा, डीडीसी शकील जब्बार के अलावा बिजली विभाग के जीएम, सांसद सुनील सिंह, वन विभाग के वरीय अधिकारी मनोज सिंह, अरुण कुमार रावत, एके मिश्रा समेत जिले के तमाम अधिकारी यहां पहंुचे थे. 12.30 बजे खराब मौसम के बाद बारिश होने लगी. इसके बाद करीब दो बजे मुख्य सचिव का कार्यक्रम रद्द होने की खबर आयी. इससे पूर्व 30 मई को भी मुख्य सचिव का कार्यक्रम स्थगित हुआ था.जिला मुख्यालय में रही गहमा-गहमीमुख्य सचिव के सरयू दौरे को लेकर मुख्यालय में गहमा-गहमी रही. आयुक्त से लेकर एसडीएम तक कार्यक्रम को लेकर व्यस्त रहे, लेकिन अंतिम समय में उनका कार्यक्रम रद्द होने की खबर आयी. चर्चा है कि खुफिया सूचना के आधार पर मुख्य सचिव का दौरा दूसरी बार रद्द करना पड़ा है. हालांकि अधिकारी इस संबंध में कोई खुलासा नहीं कर रहे हैं.