महिला की सूझबूझ से डकैती की योजना विफल

छिपादोहर. एक गृहिणी ने अपनी सूझबूझ से डकैती की घटना को विफल कर दिया. वाकया मंगलवार रात का है. जानकारी के अनुसार होटल व्यवसायी अवधेश प्रसाद की पत्नी आरती देवी घर में अपने दो पुत्र अभिषेक (10 वर्ष) और लवकुश (आठ वर्ष) के साथ थी. खाना खाने के बाद सभी सोने की तैयारी में थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

छिपादोहर. एक गृहिणी ने अपनी सूझबूझ से डकैती की घटना को विफल कर दिया. वाकया मंगलवार रात का है. जानकारी के अनुसार होटल व्यवसायी अवधेश प्रसाद की पत्नी आरती देवी घर में अपने दो पुत्र अभिषेक (10 वर्ष) और लवकुश (आठ वर्ष) के साथ थी. खाना खाने के बाद सभी सोने की तैयारी में थी. तभी आरती देवी ने घर की चहारदीवारी पर कुछ नकाबपोशों को चहलकदमी करते देखा. स्थिति को भांप उन्होंने बगल में रहनेवाली अपनी गोतनी सुषमा देवी को बुलाया. घर में पुरुष सदस्यों की गैर मौजूदगी में दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए पड़ोसियों को जुटाया, जिससे घबरा कर चोर भागने को मजबूर हो गये. चोरों की संख्या सात- आठ बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version