समस्याओं का निराकरण जल्द : सांसद
लातेहार. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह तीन दिन से लातेहार जिला क्षेत्र के दौरे पर हैं. मनिका, बरवाडीह एवं लातेहार प्रखंड के दौरे के उपरांत उन्होंने बताया कि जन समस्याओं की सूची तैयार की जा रही है. निराकरण भी शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं है. गारू में […]
लातेहार. चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह तीन दिन से लातेहार जिला क्षेत्र के दौरे पर हैं. मनिका, बरवाडीह एवं लातेहार प्रखंड के दौरे के उपरांत उन्होंने बताया कि जन समस्याओं की सूची तैयार की जा रही है. निराकरण भी शीघ्र किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई बुनियादी सुविधा मयस्सर नहीं है. गारू में बिजली नहीं है. इसके लिए वे लोकसभा में आवाज उठायेंगे. सांसद के साथ दौरे में वरीय भाजपा नेता लाल कौशल नाथ शाहदेव, प्रेमचंद पांडेय, महेंद्र वैद्य, राकेश दुबे, हरिओम गुप्ता, नरेश पाठक, जिला प्रतिनिधि मुकेश कुमार पांडेय, अंकित पांडेय आदि शामिल थे.