भालू के हमले से महिला घायल

कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव में गुरुवार की सुबह भालू के हमले से महिला घायल हो गयी. इसका इलाज आई सर्ट हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जाता है कि खम्हार की विधवा महिला जुरा देवी घर से शौच के लिए पतरा की ओर गयी हुई थी. इसी बीच भालू ने हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

कुडू (लोहरदगा). कुडू थाना क्षेत्र के खम्हार गांव में गुरुवार की सुबह भालू के हमले से महिला घायल हो गयी. इसका इलाज आई सर्ट हॉस्पिटल में चल रहा है. बताया जाता है कि खम्हार की विधवा महिला जुरा देवी घर से शौच के लिए पतरा की ओर गयी हुई थी. इसी बीच भालू ने हमला कर दिया. उसे तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बसारडीह अस्पताल में चल रहा है.