नि:शक्त को मिली ट्राइसाइकिल
फोटो- नि:शक्त को ट्राइसाइकिल देते बीडीओ. गारू. बीडीओ सह सीडीपीओ अरविंद कुमार लाल ने प्रखंड के नि:शक्त आदिम जनजाति मधना बृजिया (50 वर्ष) को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया. श्री लाल को सूचना मिली थी कि मधना चलने-फिरने में असमर्थ है. उन्होंने मधना को बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से त्वरित ट्राइसाइकिल प्रदान किया. मौके पर […]
फोटो- नि:शक्त को ट्राइसाइकिल देते बीडीओ. गारू. बीडीओ सह सीडीपीओ अरविंद कुमार लाल ने प्रखंड के नि:शक्त आदिम जनजाति मधना बृजिया (50 वर्ष) को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया. श्री लाल को सूचना मिली थी कि मधना चलने-फिरने में असमर्थ है. उन्होंने मधना को बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से त्वरित ट्राइसाइकिल प्रदान किया. मौके पर मधना ने कहा कि वह कहीं जा नहीं पा रहा था. ट्राइसाइकिल मिलने से अब वह घूम-फिर सकेगा. मौके पर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक कपिल देव सिंह, एएनएम सिलबिनया लकड़ा, एलिस मिंज व मधना बृजिया के परिजन उपस्थित थे.