सीआइटी के 21 विद्यार्थियों का कैंपस सलेक्शन

(तसवीर ट्रैक व सिटी में है)रांची. सीआइटी के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सीएसइ ब्रांच के कुल 21 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन नयी दिल्ली की दो अलग अलग कंपनियों ने किया है. पीएचवाइ रिसर्च एंड मार्केटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चयनित छात्रों में सिविल ब्रांच के यमन कुमार कुशवाहा, पीयूष कुमार, मिथुन कुमार, देव आनंद, अजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

(तसवीर ट्रैक व सिटी में है)रांची. सीआइटी के सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल व सीएसइ ब्रांच के कुल 21 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन नयी दिल्ली की दो अलग अलग कंपनियों ने किया है. पीएचवाइ रिसर्च एंड मार्केटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चयनित छात्रों में सिविल ब्रांच के यमन कुमार कुशवाहा, पीयूष कुमार, मिथुन कुमार, देव आनंद, अजीत रजवार, गोपाल कुमार साह, रंजन कुमार ठाकुर, रविशंकर प्रसाद, शुभम कुमार वर्मा व इलेक्ट्रिकल विभाग के सुकुमार सिंह, पल्लव किशोर, दीपक मरांडी, गोपाल महतो, रॉबिंसन हांसदा, संतोष कुमार महतो तथा सरफराज अंसारी शामिल हैं. वहीं दूसरी कंपनी तत्व मार्केटिंग एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने मैकेनिकल ब्रांच के वेद प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र कुमार महतो, पीयूष कुमार शील, तथा इसीइ ब्रांच के अशोक कुमार व सोमनाथ वर्मा का चयन किया है. मंगलवार को प्लेसमेंट मैनेजर सरिता मुर्मु ने सभी छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपा. प्लेसमेंट विभाग के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ अशोक राय ने बताया कि इस माह कई अन्य कंपनियां संस्थान में कैंपस चयन के लिए आनेवाली हैं. सभी सफल छात्रों को प्राचार्य डॉ आरपी शर्मा ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version