सामान्य से नीचे पहुंचा अधिकतम तापमान
अगले तीन दिनों तक राजधानी में करीब 15 मिमी बारिश का पूर्वानुमानवरीय संवाददातारांची. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे हो गया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. एक दिन में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब […]
अगले तीन दिनों तक राजधानी में करीब 15 मिमी बारिश का पूर्वानुमानवरीय संवाददातारांची. राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे हो गया है. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. एक दिन में अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेसि की गिरावट दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहा. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों तक राजधानी में करीब 15 मिमी बारिश का पूर्वानुमान किया है. मंगलवार को राजधानी में दिन भर आकाश में बादल छाया रहा. हवा की तेज गति के कारण तापमान नहीं चढ़ा. विभाग के अनुसार अगले छह दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेसि के बीच रहेगा. इसी बीच प्री मॉनसून बारिश भी शुरू हो जायेगी. इस दौरान आर्द्रता 21 से 74 प्रतिशत के बीच हो सकती है. हवा की गति आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है.