जून माह में हो सकती है औसत से कम बारिश

वरीय संवाददातारांची. झारखंड में इस माह ( जून) औसत से कम बारिश होगी. मौसम विज्ञान विभाग ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि झारखंड वाले इलाके में औसत से करीब 20 फीसदी कम बारिश होगी. साथ ही पूरे देश में जून माह में औसत से कम बारिश होने की उम्मीद है . जून में औसतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

वरीय संवाददातारांची. झारखंड में इस माह ( जून) औसत से कम बारिश होगी. मौसम विज्ञान विभाग ने जारी रिपोर्ट में कहा है कि झारखंड वाले इलाके में औसत से करीब 20 फीसदी कम बारिश होगी. साथ ही पूरे देश में जून माह में औसत से कम बारिश होने की उम्मीद है . जून में औसतन डेढ़ से दो सौ मिमी बारिश होती है. इस बार 100 से 160 मिमी तक बारिश होने की उम्मीद है. राज्य में मॉनसून में 1100 मिमी से लेकर 1300 मिमी तक बारिश होती है. दिल्ली स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ अशोक बाखला ने बताया कि पूरे देश में औसत से करीब 12 फीसदी कम बारिश होने की उम्मीद है. वैसे झारखंड, बिहार में औसत से आठ से 10 फीसदी बारिश कम होने का पूर्वानुमान है. जुलाई व अगस्त में भी औसत से पांच से दस फीसदी कम बारिश होने का पूर्वानुमान है. विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राज्य में औसत से करीब 15 फीसदी बारिश कम होने का अनुमान है. मध्य भारत में करीब 10 फीसदी कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. नार्थ-इस्ट इंडिया (झारखंड सहित) में आठ फीसदी कम बारिश होने का पूर्वानुमान किया गया है. अल नीनो सक्रिय मॉनसून कमजोरमौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के समय में भारत में अल नीनो के सक्रिय रहने की संभावना है. इस कारण मॉनसून कमजोर रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 48 घंटे में केरल में मॉनसून आने की संभावना व्यक्त की है. इसके 10 से 12 दिनों के बाद झारखंड में मॉनसून आने की संभावना है. इससे पूर्व प्री मॉनसून बारिश हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version