11 दारोगा का तबादला आदेश रद्द

सात का आवेदन अस्वीकृतवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने पिछले सप्ताह जिन 235 दारोगा का तबादला किया था, उसमें से 11 का तबादला रद्द कर दिया गया है. मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. कुल 235 में से 18 दारोगा ने तबादला आदेश पर पुनर्विचार के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से सात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

सात का आवेदन अस्वीकृतवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने पिछले सप्ताह जिन 235 दारोगा का तबादला किया था, उसमें से 11 का तबादला रद्द कर दिया गया है. मुख्यालय ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. कुल 235 में से 18 दारोगा ने तबादला आदेश पर पुनर्विचार के लिए आवेदन दिया था, जिसमें से सात के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया है. जिनका तबादला आदेश रद्द किया गया है, उसमें सबसे चर्चित नाम मदन प्रसाद खरवार का है. धनबाद में हुए प्रमोद सिंह हत्याकांड में इस दारोगा को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था. मदन प्रसाद खरवार चाईबासा जिला में पदस्थापित थे. पुलिस मुख्यालय ने दुबारा इनका तबादला धनबाद जिला बल में कर दिया था. अब नये आदेश में मदन प्रसाद खरवार को स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित किया गया है. स्पेशल ब्रांच के अक्षय कुमार राम, उषा रानी, एलिसिया सुनीता टूटी, देव कुमार दुबे व देवेंद्र प्रसाद स्पेशल ब्रांच में ही रहेंगे. सीआइडी के माधवी कुमारी गुप्ता और आशा बर्मन का तबादला आदेश रद्द कर दिया गया है. दोनों सीआइडी में ही बनी रहेंगी. रांची जिला बल के दारोगा त्रिभुवन प्रसाद शर्मा की सेवानिवृत्ति का समय नजदीक होने की वजह से उनका पलामू में हुए तबादला आदेश को रद्द किया गया है. धनबाद जिला बल के दारोगा सुनील कुमार सिंह भी अब स्पेशल ब्रांच में योगदान देंगे.

Next Article

Exit mobile version