17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रार्थना से करें हर दिन की शुरूआत : पास्टर एमबी होरो

फोटो सुनील… दो समाचारसीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश व जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन का वीबीएससंवाददाता, रांची सीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में बुधवार को मुख्य वक्ता, पास्टर मनबहाल होरो ने कहा कि बच्चे हर दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ करें. इससे मन शांत रहता है और पढ़ाई व जीवन […]

फोटो सुनील… दो समाचारसीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश व जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन का वीबीएससंवाददाता, रांची सीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में बुधवार को मुख्य वक्ता, पास्टर मनबहाल होरो ने कहा कि बच्चे हर दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ करें. इससे मन शांत रहता है और पढ़ाई व जीवन में प्रभु की आशिष रहती है. बच्चों ने क्राफ्ट भी बनाये. बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा में आयोजित इस पाठशाला का समापन सात जून को होगा.जीइएलसी के वीबीएस में बुधवार को हुई परीक्षासंवाददाता, रांची जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) में बुधवार को सभी वर्ग की परीक्षा हुई. वक्ता स्मिता कोंगाड़ी, बाइबल सोसाइटी के सोमेश्वर प्रसाद ने बाइबल की कहानियां बतायी और भलाई की राह पर चलने का संदेश दिया. आयोजन बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय में किया गया है. इसमेें निशांत भेंगरा, प्रबल टोपनो, अभिनीत, संतोष, नितिन, संदीप, उज्जवल व अन्य युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें