प्रार्थना से करें हर दिन की शुरूआत : पास्टर एमबी होरो

फोटो सुनील… दो समाचारसीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश व जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन का वीबीएससंवाददाता, रांची सीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में बुधवार को मुख्य वक्ता, पास्टर मनबहाल होरो ने कहा कि बच्चे हर दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ करें. इससे मन शांत रहता है और पढ़ाई व जीवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

फोटो सुनील… दो समाचारसीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश व जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन का वीबीएससंवाददाता, रांची सीएनआइ डोरंडा – कडरू पेरिश की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला में बुधवार को मुख्य वक्ता, पास्टर मनबहाल होरो ने कहा कि बच्चे हर दिन की शुरुआत प्रार्थना के साथ करें. इससे मन शांत रहता है और पढ़ाई व जीवन में प्रभु की आशिष रहती है. बच्चों ने क्राफ्ट भी बनाये. बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा में आयोजित इस पाठशाला का समापन सात जून को होगा.जीइएलसी के वीबीएस में बुधवार को हुई परीक्षासंवाददाता, रांची जीइएल चर्च हेडक्वार्टर कांग्रीगेशन की अवकाश कालीन बाइबल पाठशाला (वीबीएस) में बुधवार को सभी वर्ग की परीक्षा हुई. वक्ता स्मिता कोंगाड़ी, बाइबल सोसाइटी के सोमेश्वर प्रसाद ने बाइबल की कहानियां बतायी और भलाई की राह पर चलने का संदेश दिया. आयोजन बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय में किया गया है. इसमेें निशांत भेंगरा, प्रबल टोपनो, अभिनीत, संतोष, नितिन, संदीप, उज्जवल व अन्य युवाओं ने सक्रिय योगदान दिया.

Next Article

Exit mobile version