रेल राज्यमंत्री चार को शिकारीपाड़ा-पिनरगडि़या रेल लाइन का उदघाटन करेंगे

दुमका से रामपुरहाट जुड़ जायेगाएक ही लाइन से बाबाधाम, बासुकीनाथ, मलूटी और तारापीठ के मंदिर जुड़ेंगेवरीय संवाददातारांची : चार जून से एक ही रेल लाइन से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ, मलूटी मंदिर व तारापीठ जुड़ जायेंगे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा चार जून को शिकारीपाड़ा-पिनरगडि़या रेलवे लाइन का उदघाटन करेंगे. रामपुरहाट-पिनरगडि़या यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

दुमका से रामपुरहाट जुड़ जायेगाएक ही लाइन से बाबाधाम, बासुकीनाथ, मलूटी और तारापीठ के मंदिर जुड़ेंगेवरीय संवाददातारांची : चार जून से एक ही रेल लाइन से प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ, मलूटी मंदिर व तारापीठ जुड़ जायेंगे. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा चार जून को शिकारीपाड़ा-पिनरगडि़या रेलवे लाइन का उदघाटन करेंगे. रामपुरहाट-पिनरगडि़या यात्री रेल सेवा उसी दिन से दुमका तक शुरू कर दी जायेगी. साथ ही जसीडीह-रामपुरहाट वाया दुमका रेलवे सेवा भी प्रारंभ हो जायेगी. दुमका सहित संताल परगना की बड़ी आबादी कोलकाता के लिए रामपुरहाट होकर भी यात्रा कर सकेगी. रामपुरहाट-दुमका-जसीडीह राज्य का एक महत्वपूर्ण रेल मार्ग बन जायेगा. इस रेल पथ पर पत्ताबाड़ी रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर मसानजोर डैम भी स्थित है.

Next Article

Exit mobile version