बन रही सड़क, पर फंस जायेगा नाली का काम
रातू रोडरांची : रातू रोड में सड़क निर्माण का काम हो रहा है. कचहरी से लेकर पिस्का मोड़ तक एक तरफ से सड़क बना दी गयी है. दूसरे साइड पर काम चल रहा है. इस सड़क को पंडरा होते हुए आगे तक बनाना है. सड़क के साथ ही नाली निर्माण की भी योजना है. पर […]
रातू रोडरांची : रातू रोड में सड़क निर्माण का काम हो रहा है. कचहरी से लेकर पिस्का मोड़ तक एक तरफ से सड़क बना दी गयी है. दूसरे साइड पर काम चल रहा है. इस सड़क को पंडरा होते हुए आगे तक बनाना है. सड़क के साथ ही नाली निर्माण की भी योजना है. पर नाली निर्माण का काम अभी नहीं हो सका है. इसे लेकर विभाग परेशान है. क्योंकि बारिश की वजह से नाली का काम प्रभावित हो सकता है. आनन-फानन में नाली का काम नहीं हुआ, तो योजना बरसात में फंस जायेगी.