भवनों के लिए जमीन उपलब्ध करायें डीसी (पढ़ लें)

ग्रामीण विकास सचिव ने लिखा उपायुक्तों को पत्रप्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने 15 जिलों के उपायुक्तों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित अन्य भवनों के निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. योजना के तहत वहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही साथ आवासीय भवन, प्रखंड परिसर का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

ग्रामीण विकास सचिव ने लिखा उपायुक्तों को पत्रप्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव ने 15 जिलों के उपायुक्तों से प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित अन्य भवनों के निर्माण को लेकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा है. योजना के तहत वहां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के साथ ही साथ आवासीय भवन, प्रखंड परिसर का विकास व अन्य काम कराना है. प्रधान सचिव ने इसके लिए 2.5 से पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है. उपायुक्तों से कहा गया है कि उपलब्ध जमीन का विस्तृत विवरण भी भेजा जाये. इसमें उसका मौजा, खाता संख्या, प्लॉट संख्या, रकबा, किस्म का जिक्र हो. उन्होंने इस काम को प्राथमिकता से करने को कहा है, ताकि भवनों के निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जा सके. जानकारी के मुताबिक राज्य में 80 प्रखंड सह अंचल कार्यालय, आवासीय भवन आदि का निर्माण कराना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2011-12 से 2014-15 तक 270 करोड़ रुपयेे का प्रावधान किया था. केंद्र ने इसके विरुद्ध राज्य सरकार को 243 करोड़ रुपये दे दिया था. इसके आलोक में प्रखंडों को राशि भी भेज दी गयी. फिलहाल अधिकतर प्रखंडों में काम जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर जमीन नहीं होने की वजह से काम शुरू नहीं हो सका है. ऐसे में तत्काल जमीन उपलब्ध हो, ताकि निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version