हजारीबाग की घटना पर चीफ जस्टिस गंभीर, रिपोर्ट मांगी

रांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने मंगलवार को हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना में दो आरोपियों की मौत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने हजारीबाग के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज से रिपोर्ट तलब की है. चीफ जस्टिस ने कहा कि तीन जून को जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

रांची : चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने मंगलवार को हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग की घटना में दो आरोपियों की मौत को गंभीरता से लिया है. उन्होंने हजारीबाग के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज से रिपोर्ट तलब की है. चीफ जस्टिस ने कहा कि तीन जून को जिले के पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाये. साथ ही सिविल कोर्ट व परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाये. चीफ जस्टिस के निर्देश के बाद रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी ने हजारीबाग के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा है. गौरतलब है कि हजारीबाग सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान अपराधी सुशील श्रीवास्तव पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में दो आरोपी मारे गये. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी थी.

Next Article

Exit mobile version