रांची. हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में दो जून को हुई फायरिंग की घटना और सुरक्षा समस्या से संबंधित रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंप दी गयी है. रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि रिपोर्ट चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. हजारीबाग के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज विष्णु कांत सहाय द्वारा रिपोर्ट हाइकोर्ट को भेजी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन के साथ न्याय प्रशासन की उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की गयी. साथ ही सुरक्षा के लिए तत्काल सभी जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि दो जून को कोर्ट परिसर में पेशी के बाद निकलते अपराधी सुशील श्रीवास्तव पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इस घटना में सुशील श्रीवास्तव सहित तीन लोग मारे गये थे. घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी थी. पुलिसकर्मी भी अपनी सुरक्षा के लिए भाग खड़े हुए थे. इस घटना को चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन जज को घटना के साथ कोर्ट परिसर की सुरक्षा से संबंधित पूरी रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया था. उन्हें पुलिस-प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोर्ट परिसर की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया था.
हजारीबाग गोली कांड : न्याय प्रशासन ने रिपोर्ट दी
रांची. हजारीबाग सिविल कोर्ट परिसर में दो जून को हुई फायरिंग की घटना और सुरक्षा समस्या से संबंधित रिपोर्ट हाइकोर्ट को सौंप दी गयी है. रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चौधरी ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि रिपोर्ट चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. हजारीबाग के प्रिंसिपल डिस्ट्रक्टि एंड सेशन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement