बिरसा चौक विस्थापितों का हो पुनर्वास : राजद
रांची : राजद श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को रेलवे कॉलोनी बाजार में महानगर अध्यक्ष मंतोष यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिरसा चौक और बाइपास रोड से अतिक्रमण हटाने की निंदा की गयी. प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने बैठक में राज्य सरकार से बिरसा चौक के विस्थापितों के पुनर्वास और दो-दो लाख मुआवजा देने […]
रांची : राजद श्रमिक प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को रेलवे कॉलोनी बाजार में महानगर अध्यक्ष मंतोष यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें बिरसा चौक और बाइपास रोड से अतिक्रमण हटाने की निंदा की गयी. प्रदेश महासचिव कैलाश यादव ने बैठक में राज्य सरकार से बिरसा चौक के विस्थापितों के पुनर्वास और दो-दो लाख मुआवजा देने की मांग की. कहा कि सरकार और रेलवे प्रबंधन ने मिल कर वर्षों से इस क्षेत्र में रहनेवाले गरीबों के आशियाने को उजाड़ने का काम किया है. अगर सरकार की ओर से अविलंब कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. बैठक में राजकिशोर सिंह यादव, अनवर हुसैन, राशिद अंसारी, निजाम, सुधीर गोप, अरविंद सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.