भाजपा एससी मोरचा ने मांगी बोर्ड-निगम में भागीदारी

मोरचा के पदाधिकारियों ने सीएम से मिल कर अपनी बात रखी(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, विधायक की बैठक भगत वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुसूचित जाती के सदस्यों को बोर्ड-निगम और संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी. साथ ही आगामी राज्यसभा चुनाव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

मोरचा के पदाधिकारियों ने सीएम से मिल कर अपनी बात रखी(फोटो ट्रैक पर है)वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के प्रदेश पदाधिकारी, मंत्री, विधायक की बैठक भगत वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुसूचित जाती के सदस्यों को बोर्ड-निगम और संगठन में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही गयी. साथ ही आगामी राज्यसभा चुनाव में अनुसूचित जाति के सदस्य को सांसद बनाने का आग्रह किया गया. बैठक के बाद मोरचा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर अपनी बात रखी. बैठक को संबोधित करते हुए मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष भगत वाल्मीकि ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से गरीब, दलित और शोषित वर्ग के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. मोरचा इन योजनाओं को दलितों के बीच ले जायेगा. साथ ही पार्टी के महासंपर्क अभियान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान को गति प्रदान किया जायेगा. मंत्री अमर बाउरी ने मोरचा को और सशक्त बनाने की बात कही. मोरचा ने प्रत्येक तीन माह में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों की बैठक करने का निर्णय लिया. इस अवसर पर विधायक गणेश गंझू, ब्रजमोहन राम, जवाहर पासवान, भोला राम तूफानी, सीताराम रवि, शांति देवी, राजू रजक, मीणा देवी, श्ंकर रजक, नारायण भोक्ता, उपेंद्र रजक, ददन रजक, गौर रजवार, रंजन पासवान समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन चतुर्गुण राम और धन्यवाद ज्ञापन नीरज पासवान ने किया.

Next Article

Exit mobile version