गुमला की चार दवा दुकानों पर कार्रवाई

संवाददाता रांचीऔषधि निदेशालय ने गुमला की चार दवा दुकानों पर कार्रवाई की है. इनके लाइसेंस एक व दो माह के लिए रद्द कर दिये गये हैं. विमल मेडिकल एजेंसी व लाल एजेंसी का लाइसेंस दो माह के लिए तथा एमआर मेडिकल हॉल व मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉर्नर का लाइसेंस एक माह के लिए रद्द किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:05 AM

संवाददाता रांचीऔषधि निदेशालय ने गुमला की चार दवा दुकानों पर कार्रवाई की है. इनके लाइसेंस एक व दो माह के लिए रद्द कर दिये गये हैं. विमल मेडिकल एजेंसी व लाल एजेंसी का लाइसेंस दो माह के लिए तथा एमआर मेडिकल हॉल व मां विंध्यवासिनी मेडिकल कॉर्नर का लाइसेंस एक माह के लिए रद्द किया गया है. इन दवा दुकानों पर कफ सिरप व अन्य दवाएं नशे के लिए बेचे जाने का आरोप था. इसकी रिपोर्ट पूर्व राज्य औषधि नियंत्रक डॉ बीएल दास को दी गयी थी. अब इन पर कार्रवाई हुई है. एक जून को गोड्डा के पत्थरगामा में भी प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गयी हैं. वहां के जयश्री मेडिकल हॉल व संजय मेडिको पर रांची, देवघर व गोड्डा के औषधि निरीक्षकों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. आरोप है कि इन दुकानों में प्रतिबंधित दवाएं बेची जाती हैं. इनके गलत उपयोग की भी सूचना थी.

Next Article

Exit mobile version