हस्त शिल्प विक्रय केंद्र का उदघाटन
तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी की सहायता से संचालित हस्त शिल्प विक्रय केंद्र का उदघाटन मंगलवार को अशोक नगर स्थित मार्केटिंग काम्पलेक्स में हुआ. उदघाटन पद्मश्री अशोक भगत ने किया. उन्होंने हस्त शिल्प विक्रय केंद्र में उपलब्ध कलाकृतियों को देखा और उसकी सराहना की. उदघाटन के अवसर पर संस्था के सचिव […]
तसवीर राज वर्मा देंगेसंवाददातारांची : छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी की सहायता से संचालित हस्त शिल्प विक्रय केंद्र का उदघाटन मंगलवार को अशोक नगर स्थित मार्केटिंग काम्पलेक्स में हुआ. उदघाटन पद्मश्री अशोक भगत ने किया. उन्होंने हस्त शिल्प विक्रय केंद्र में उपलब्ध कलाकृतियों को देखा और उसकी सराहना की. उदघाटन के अवसर पर संस्था के सचिव बी चौधरी भी उपस्थित थे. उन्होंने जानकारी दी कि विक्रय केंद्र संस्था से जुड़े दो हजार शिल्पकारों तथा कारीगरों को एवं उनके हस्तशिल्प उत्पादों को विपणन की सुविधा प्रदान करेगा. केंद्र के संचालक अभिजीत ने जानकारी दी कि यहां पर जूट क्राफ्ट, बंबू क्राफ्ट, वुड क्राप्ट, वुलेन दरी सहित अन्य चीजें उपलब्ध हंै. आज उदघाटन कार्यक्रम में सुधीर प्रसाद, जगन्नाथ महतो, शर्मिला चौधरी, कुमार अविनाश तथा कई हस्तशिल्प उपस्थित थे.