माइक्रोमैन टी शर्ट की डिस्प्ले कम बुकिंग शुरू
फोटो है सिटी में माइक्रोमैन के नाम सेरांची. माइक्रोमैन एम सीरिज के प्रोडक्ट डिस्प्ले कम बुकिंग की शुरुआत मंगलवार को होटल ग्रीन होराइजन में हुई. यहां कंपनी के टी शर्ट की पूरी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. हाफ व फूल स्लिव में कंपनी के पास 150 वेराइटी है. इनकी कीमत 499 से 1799 रुपये है. […]
फोटो है सिटी में माइक्रोमैन के नाम सेरांची. माइक्रोमैन एम सीरिज के प्रोडक्ट डिस्प्ले कम बुकिंग की शुरुआत मंगलवार को होटल ग्रीन होराइजन में हुई. यहां कंपनी के टी शर्ट की पूरी रेंज उपलब्ध करायी गयी है. हाफ व फूल स्लिव में कंपनी के पास 150 वेराइटी है. इनकी कीमत 499 से 1799 रुपये है. कंपनी ने वैल्यू पैक भी पेश किया है. यह जानकारी देते हुए राकेश मुरारका ने बताया कि युवाओं को ध्यान में रख कर इसे उतारा गया है. यहां ईंद, दुर्गा पूजा, दीपावली व जाड़े के मौसम के लिए बुकिंग चल रही है. इसमें पूरे राज्य के रिटेलर शामिल हो रहे हैं. डिस्प्ले बुधवार तक चलेगा. कार्यक्रम में कंपनी के नवीन कौशल, तनुज कुमार, किशोर, वितरक जैन अधिश्वर के कौशल जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.