बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खुली

फोटो हैरांची : बैंक ऑफ बड़ौदा की बिरसा चौक शाखा मंगलवार को खुली. यह बैंक की झारखंड में 87वीं शाखा और रांची की 10वीं शाखा है. इसके साथ ही बेड़ों में बैंक के 88वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (बीसीसी) एस कल्याणरमण ने किया. श्री कल्याणरमण ने कहा कि बैंक ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

फोटो हैरांची : बैंक ऑफ बड़ौदा की बिरसा चौक शाखा मंगलवार को खुली. यह बैंक की झारखंड में 87वीं शाखा और रांची की 10वीं शाखा है. इसके साथ ही बेड़ों में बैंक के 88वीं शाखा का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक (बीसीसी) एस कल्याणरमण ने किया. श्री कल्याणरमण ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में आधुनिक बैंकिंग की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ईगेटवे की सुविधा दे रहे हैं. इस वित्तीय वर्ष में झारखंड में और शाखाएं और एटीएम खोला जायेगा. क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल सिंह ने कहा कि ग्राहक सेवा देते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा काम है. प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीपीएफ और सकुन्या समृद्वि योजना भी उपलब्ध है. बैंक के नये और पुराने ग्राहकों को बड़ौदा होम लोन एडवांटेज के तहत बचत खाते में 10 प्रतिशम का ब्याज दे रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में ई-स्टापिंग की सुविधा शुरू की गयी है. झारखंड-बिहार व ओडि़शा के अंचल प्रमुस एनसी उप्रेती और झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख अनिल कुमार के अलावा शाखा प्रबंधक शिखा कुमारी, संजय कुमार शर्मा, एम पॉल समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version