रांची में मैगी की बिक्री ठप

बिग बाजार समेत बड़े स्टोरों ने लगायी बिक्री पर रोकरांची. दो मिनट में तैयार होना का दावा करनेवाली मैगी की बिक्री रांची में बंद कर दी गयी है. राजधानी के बड़े रिटेल काउंटरों पर इसकी बिक्री नहीं हो रही है. बिग बाजार ने तो बाकायदा मैगी की बिक्री नहीं करने की घोषणा की है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

बिग बाजार समेत बड़े स्टोरों ने लगायी बिक्री पर रोकरांची. दो मिनट में तैयार होना का दावा करनेवाली मैगी की बिक्री रांची में बंद कर दी गयी है. राजधानी के बड़े रिटेल काउंटरों पर इसकी बिक्री नहीं हो रही है. बिग बाजार ने तो बाकायदा मैगी की बिक्री नहीं करने की घोषणा की है. वहीं अन्य दुकानों पर भी मैगी नहीं बिक रही है. हालात ऐसे हैं कि पहले की तुलना में मैगी की बिक्री 90 प्रतिशत से ज्यादा घट गयी है. एक थोक दुकानदार ने बताया कि उनके यहां से प्रतिदिन 2000 पेटियां मैगी बिकती थी, जो आज 100 पेटी से कम हो गयी है. दुकानदारों ने रखना बंद किया है. खरीदार भी इसे नहीं ले रहे हैं. रिटेल दुकानदार महेंद्र ठक्कर ने बताया कि न दुकानदार मैगी बेचना चाहते हैं और न ही ग्राहक मैगी खरीदने आ रहे हैं. जबतक इसके बारे में स्थिति साफ नहीं हो जाती है, मैगी की बिक्री ठप ही रहेगी. जिला प्रशासन ने भी मैगी की जांच के लिए सैंपल इकट्ठा करना शुरू कर दिया है.लॉज में रहनेवालों को परेशानीमैगी की बिक्री बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी लॉज में रहनेवाले छात्रों को हो रही है. सबसे आसान व कम समय में पकने के कारण यह पेट भरने का सबसे सुलभ साधन बनी हुई थी. इसके संदर्भ में उठे विवाद से अब छात्र भी इससे परहेज करने लगे हैं. उनको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर दुकानों से मैगी गायब है, कहीं मिल भी रही है तो छात्र खरीदने से बच रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version