इ-जोन में जीरो मार्जिन सेल का आयोजन
रांची. इ-जोन में जीरो मार्जिन सेल का आयोजन छह से 14 जून तक किया जायेगा. यहां आसान एक्सचेंज सुविधा, विस्तारित वारंटी, त्वरित फाइनांस की सुविधा, मास्टर क्लास, डेटा हस्तांतरण आदि की सुविधा है. इ-जोन में ऑडियो, संचार, कंप्यूटर, होम इंटरटेनमेंट, घर व रसोई उपकरण, इमेजिंग, गेमिंग आदि उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल रहे […]
रांची. इ-जोन में जीरो मार्जिन सेल का आयोजन छह से 14 जून तक किया जायेगा. यहां आसान एक्सचेंज सुविधा, विस्तारित वारंटी, त्वरित फाइनांस की सुविधा, मास्टर क्लास, डेटा हस्तांतरण आदि की सुविधा है. इ-जोन में ऑडियो, संचार, कंप्यूटर, होम इंटरटेनमेंट, घर व रसोई उपकरण, इमेजिंग, गेमिंग आदि उत्पाद एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं. स्कीम के तहत सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद लागत मूल्य पर मिलेंगे. एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी पर पांच प्रतिशत कैश बैंक का ऑफर है. पे बैक कार्ड का उपयोग करने पर 20 प्रतिशत प्वाइंट मिलेंगे.