दो महीने में सरकार ने खर्च किया बजट का 8.16 फीसदी

– चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1,75,933 करोड़ की वसूली- वित्त सचिव ने खर्च और वसूली पर जताया संतोषवरीय संवाददाता, रांची वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में कुल बजट का 8.16 प्रतिशत राशि खर्च होने पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

– चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 1,75,933 करोड़ की वसूली- वित्त सचिव ने खर्च और वसूली पर जताया संतोषवरीय संवाददाता, रांची वित्त विभाग के प्रधान सचिव अमित खरे ने चालू वित्तीय वर्ष के पहले दो महीनों में कुल बजट का 8.16 प्रतिशत राशि खर्च होने पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व में विकास कार्य गति पकड़ रहा है. जनता का पैसा जनहित पर खर्च हो रहा है. श्री खरे ने कहा कि वित्त विभाग 31 मार्च 2016 के पहले बजट प्रावधान के अनुरूप विकास एवं कल्याणकारी कार्यों पर सभी पैसे खर्च कराने की कोशिश कर रहा है. श्री खरे ने कहा कि राजस्व संग्रहण में भी चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम दो माह पिछले साल के मुकाबले बेहतर है. पहले दो महीनों में 1,75,933 करोड़ राजस्व संग्रहण हुआ है. यह लक्ष्य का 8.17 फीसदी है. गत वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में 6़.82 फीसदी का राजस्व संग्रहण किया गया था. उन्होंने बताया कि 2015-16 में राजस्व संग्रहण का लक्ष्य 20,20,088 करोड़ है. अपै्रल एवं मई महीने में वाणिज्य कर विभाग ने 86,934 करोड़, खनन विभाग ने 50,608 करोड़, उत्पाद विभाग ने 17,769 करोड़, परिवहन विभाग ने 6,2़80 करोड़, निबंधन विभाग ने 11,649 करोड़ और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 2,694 करोड़ रुपये का राजस्व संग्रहण किया है. वित्त सचिव ने राजस्व संग्रहण से जुड़े विभाग को राजस्व संग्रहण के लिए गति बनाये रखने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version