पश्चिम बंगाल के साथ परिवहन करार करेगा झारखंड
रांची . पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार के बीच परिवहन समझौता होगा. दोनों राज्यों के बीच चल रहे परिवहन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए दोनों राज्य के परिवहन अधिकारियों के बीच वार्ता हुई है. झारखंड सरकार ने परिवहन समझौते के लिए ड्रॉफ्ट तैयार किया है. एक जुलाई तक वाहन स्वामी, परिवहन व्यवसायियों से अपना […]
रांची . पश्चिम बंगाल और झारखंड सरकार के बीच परिवहन समझौता होगा. दोनों राज्यों के बीच चल रहे परिवहन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए दोनों राज्य के परिवहन अधिकारियों के बीच वार्ता हुई है. झारखंड सरकार ने परिवहन समझौते के लिए ड्रॉफ्ट तैयार किया है. एक जुलाई तक वाहन स्वामी, परिवहन व्यवसायियों से अपना सुझाव या आपत्ति आमंत्रित की गयी है. सुझाव सीधे तौर से परिवहन कार्यालय में जमा किया जा सकता है. ३१ंल्ल२स्रङ्म१३.्नँ१@ॅें्र’.ूङ्मे पर इ-मेल भेज कर भी सुझाव दिया जा सकता है.