अच्छा वैपन है किसी को नहीं मार पाये : एसपी
हजारीबाग. इतना आदमी तुम्हारे पास. अच्छा वैपन है. किसी को क्यों नहीं मार पाये. एसपी अखिलेश झा व्यवहार न्यायालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछ रहे थे. मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में 10.45 बजे गैंगवार हुआ. इसके बाद डीसी मुके श कुमार व एसपी अखिलेश झा घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. एसपी व […]
हजारीबाग. इतना आदमी तुम्हारे पास. अच्छा वैपन है. किसी को क्यों नहीं मार पाये. एसपी अखिलेश झा व्यवहार न्यायालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों से पूछ रहे थे. मंगलवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में 10.45 बजे गैंगवार हुआ. इसके बाद डीसी मुके श कुमार व एसपी अखिलेश झा घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. एसपी व डीसी ने पूरी घटना की जानकारी व्यवहार न्यायालय में तैनात सुरक्षा बल से ले रहे थे. डीसी ने जानना चाहा कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद हमलावर सुरक्षित कैसे भाग निकले. हमलावरों द्वारा कितनी राउंड गोलियां चलायी गयी और पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में कितनी राउंड गोलियां चलायी. डीसी ने यह भी जानना चाहा कि कितने पुलिस जवान सिविल ड्रेस में न्यायालय परिसर में तैनात थे. तैनात जवानों ने बताया कि देवेंद्र पासवान ने छह राउंड गोली चलायी. राहुल ने भी छह राउंड गोलियां चलायी. जवानों ने बताया कि जवाबी फायरिंग में कहीं आम आदमी को अधिक नुकसान न हो इसलिए भी गोली चलाने में सावधानी बरती गयी. पुलिस ने घटनास्थल से एके-47 से चली गोली के 22 खोखे बरामद किये हंै.