बिलख-बिलख कर रो रही थी ग्यास की पत्नी
2हैज8में- ग्यास खान की पत्नी सदर अस्पताल में रोते.हजारीबाग. ग्यास खान की मौत की खबर उसके ससुराल हरहद मुकुंदगंज गांव पहुंचते ही घर में मातम छा गया. पत्नी शाहीन परवीन छोटे बेटे को गोद में लेकर पति को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में शाहीन परवीन रो-रोकर बेहाल थी. शाहीन ने बताया […]
2हैज8में- ग्यास खान की पत्नी सदर अस्पताल में रोते.हजारीबाग. ग्यास खान की मौत की खबर उसके ससुराल हरहद मुकुंदगंज गांव पहुंचते ही घर में मातम छा गया. पत्नी शाहीन परवीन छोटे बेटे को गोद में लेकर पति को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में शाहीन परवीन रो-रोकर बेहाल थी. शाहीन ने बताया कि 2005 में ग्यास खान के साथ शादी हुई थी. तीन बेटी और एक छोटा बेटा है. शादी के बाद से ही भुरकुंडा रिवर साइड में रहना छोड़ दिये. हरहद में ही घर बना कर पति के साथ रहते थे. मंगलवार सुबह 9.20 बजे मेरे पति कोर्ट जाने के नाम पर घर से निकले थे. इसके बाद यह घटना घटी. किसी से दुश्मनी थी. इस पर पत्नी ने कहा कि वे कोर्ट में आये थे और गोलीबारी में गोली लग गयी. अब हमलोगों के परिवार का भरण-पोषण कौन करेगा. बात करने के क्रम में वह बिलख-बिलख कर रो रही थी. ग्यास खान के परिजन उसे सांत्वना दे रहे थे.