नगर विकास विभाग के निदेशक ने ली जानकारी

मेदिनीनगर. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नगर विकास विभाग के निदेशक ने शहर में पेयजल संकट की स्थिति की जानकारी ली. निदेशक ने नगर पर्षद के कर्मियों से यह जानना चाहा कि इस भीषण गरमी में शहर में पेयजल की क्या स्थिति है. शहरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

मेदिनीनगर. मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नगर विकास विभाग के निदेशक ने शहर में पेयजल संकट की स्थिति की जानकारी ली. निदेशक ने नगर पर्षद के कर्मियों से यह जानना चाहा कि इस भीषण गरमी में शहर में पेयजल की क्या स्थिति है. शहरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए नगर पर्षद ने क्या व्यवस्था की है. इस मामले में नगर पर्षद के कनीय अभियंता सुशील मिंज व प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह ने विभाग के निदेशक को सारी स्थिति अवगत कराया. बताया कि शहर में पेयजल की समस्या से लोग जूझ रहे हैं, जलस्तर नीचे जाने से चापानल सूख गये हैं. फिर भी नगर पर्षद ने वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. टैंकर द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है. वैसे शहरी जलापूर्ति योजना के प्रथम फेज में जिन क्षेत्रों में पाइप बिछाया गया है, उस व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. खराब चापानलों की मरम्मत का कार्य जारी है. निदेशक ने वृहद शहरी जलापूर्ति योजना के फेज टू के कार्य की भी जानकारी ली. इसके अलावा नगर पर्षद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों की स्थिति अवगत हुए.

Next Article

Exit mobile version