फोटो जायेगा…सीओ ने की निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय की जांच

5 हैदर 01- जांच के दौरान सीओ व अन्य.हैदरनगर (पलामू). अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी जितेंद्र मंडल व राजस्व कर्मचारी आलोक सिंह ने शुक्रवार को हैदरनगर पश्चिमी के निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय के निर्माण का कार्य काफी दिनों से बंद है. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

5 हैदर 01- जांच के दौरान सीओ व अन्य.हैदरनगर (पलामू). अनुमंडल पदाधिकारी हुसैनाबाद के निर्देश पर अंचल पदाधिकारी जितेंद्र मंडल व राजस्व कर्मचारी आलोक सिंह ने शुक्रवार को हैदरनगर पश्चिमी के निर्माणाधीन पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय के निर्माण का कार्य काफी दिनों से बंद है. इस पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा किया गया है. उक्त व्यक्ति का आरोप है कि उनकी जमीन पर पंचायत सचिवालय का निर्माण कर दिया गया है. अंचल पदाधिकारी ने कहा कि उक्त व्यक्ति ने भूमि संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. उक्त भूमि बंदोबस्त है. पंचायत सचिवालय पर अवैध कब्जा किये जाने की रिपोर्ट वह अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे. आगे कागजात आदि की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगा. मौके पर स्थानीय ग्रामीण बदरुद्दीन कुरैशी, अजहर अली, रौशन खां आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version