ओके….जरूरतमंदों को मिले पट्टा : एसडीओ

एसडीओ ने की बैठकफोटो कैप्सन 02 आदिम जनजातियों के साथ बैठक करते एसडीओ हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में आदिम जनजाति के लोगों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार वनाधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टों के वितरण के लिए गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

एसडीओ ने की बैठकफोटो कैप्सन 02 आदिम जनजातियों के साथ बैठक करते एसडीओ हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में आदिम जनजाति के लोगों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी उदय कांत पाठक ने बैठक की. बैठक में एसडीओ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार वनाधिकार अधिनियम के तहत वन पट्टों के वितरण के लिए गंभीर है. सरकार सभी को मान सम्मान देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि एक जून से 14 जून तक आदिम जनजातियों को चिह्नित कर उनके बीच शीघ्र ही वन पट्टा वितरण किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल में जहां-जहां आदिम जनजाति के लोग रहते हैं. वहां बैठक के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिया जा चुका है. उन्होंने कहा की इस कार्य में किसी तरह की कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में हुसैनाबाद के अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल के अलावा हुसैनाबाद प्रखंड के महुडंड पंचायत के कई आदिम जनजाति के लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version