फोटो 1 – जर्जर पथ 2 – सड़क के किनारे टूटी गार्डवाल -आरटीआइ डालने पर विभाग ने संतोषजनक जवाब नहीं दियाडकरा. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रांची द्वारा पिछले साल बनाया गया चामा-मैक्लुस्कीगंज पथ बरसात का मौसम आने से पहले ही टूटने लगा है. मैक्लुस्कीगंज के लोगों का कहना है कि सड़क प्राक्कलन के अनुसार बीस फीसदी भी नहीं बनी है. मैक्लुस्कीगंज निवासी लखन कुमार ने जब इस बाबत आइटीआइ के माध्यम से जानकारी मांगी, तब उन्हें धमकी मिलने लगी. इस बाबत मैक्लुस्कीगंज पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद संवेदक ने आनन-फानन में कुछ काम कराया, लेकिन अभी भी कई जगह सड़क अधूरी है. आरटीआइ में मांगी गयी सूचना का विभाग द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. अब यह मामला सूचना आयोग में सुनवाई के लिए लंबित है. इस संबंध में जानकारी के लिए काम देख रहे अभियंता सीबी पासवान को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
एक साल में ही टूटने लगा चामा-मैक्लुस्कीगंज पथ...ओके
फोटो 1 – जर्जर पथ 2 – सड़क के किनारे टूटी गार्डवाल -आरटीआइ डालने पर विभाग ने संतोषजनक जवाब नहीं दियाडकरा. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रांची द्वारा पिछले साल बनाया गया चामा-मैक्लुस्कीगंज पथ बरसात का मौसम आने से पहले ही टूटने लगा है. मैक्लुस्कीगंज के लोगों का कहना है कि सड़क प्राक्कलन के अनुसार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है