जिंदगी की जंग हार गयी शकुंतला….ओके
फोटो 4 – शव के पास खड़े दोनों बच्चे। 5 – शकुंतला की फाइल फोटो फोटो 6 – रामटहल चौधरी को अपनी पीड़ा बताती शकुंतला डकरा. गंभीर बीमारी की हालत में अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के लिए भीख मांग कर जीवनयापन करनेवाली शकुंतला देवी मंगलवार की दोपहर जिंदगी की जंग हार गयी. अंतिम समय में […]
फोटो 4 – शव के पास खड़े दोनों बच्चे। 5 – शकुंतला की फाइल फोटो फोटो 6 – रामटहल चौधरी को अपनी पीड़ा बताती शकुंतला डकरा. गंभीर बीमारी की हालत में अपने दो छोटे-छोटे बच्चों के लिए भीख मांग कर जीवनयापन करनेवाली शकुंतला देवी मंगलवार की दोपहर जिंदगी की जंग हार गयी. अंतिम समय में उसने अपने दोनों बच्चों को पास बुलाया और उन्हें निहारते हुए अंतिम सांस ली. ज्ञात हो कि डकरा शॉपिंग सेंटर के पीछे रहने वाली शकुंतला देवी गले के कैंसर से पीडि़त थी. चिकित्सक पहले उसकी बीमारी को टीबी बताते रहे. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद गत वर्ष पूर्व विधायक बंधु तिर्की व खलारी थाना प्रभारी सतीश कुमार ने शकुंतला को इटकी यक्ष्मा अस्पताल में भरती कराया था. वहां जांच के बाद फोर्थ स्टेज कैंसर का पता चला. इसके बाद शकुंतला ने कई बड़े नेताओं से इलाज की गुहार लगायी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. शकुंतला का पति विनोद राम पेशे से प्राइवेट चालक है. वह दूसरी पत्नी के साथ रहता है. लाल कार्डधारी होने के बाद भी शकुंतला को किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही थी.