भगवान जगन्नाथ का हुआ जलाभिषेक…..ओके
फोटो – 2 तोरपा 1- जल लेकर लौटते श्रद्धालु.तोरपा. कोटेंगसेरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलराम के विग्रहों का जलाभिषेक किया गया़ इससे पूर्व श्रद्धालु छाता नदी से जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचे. यहां भजन कीर्तन के साथ विग्रहों को स्नान कराया गया. इसके बाद आरती व […]
फोटो – 2 तोरपा 1- जल लेकर लौटते श्रद्धालु.तोरपा. कोटेंगसेरा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा व बलराम के विग्रहों का जलाभिषेक किया गया़ इससे पूर्व श्रद्धालु छाता नदी से जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर पहुंचे. यहां भजन कीर्तन के साथ विग्रहों को स्नान कराया गया. इसके बाद आरती व प्रसाद वितरण किया गया. स्नान के बाद भगवान अज्ञातवास में चले गये. अनुष्ठान में मंगल निलय दास, रामदास प्रभु, विश्वकांद प्रभु, त्रिरथ दास प्रभु, जयनारायाण सिंह, सत्यभमा दासी, ललिता दासी, सुनीता दासी, अनु कुमारी आदि शामिल हुए.