बचरा सब-स्टेशन में पांच एमवीए का ट्रांसफारमर चालू …ओके
तस्वीर 01 बचरा सब-स्टेशन में लगा नया ट्रांसफामर -हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतपिपरवार. बचरा सब-स्टेशन में लगे पांच एमवीए के नये ट्रांसफारमर को चालू कर दिया गया है. ट्रांसफारमर लग जाने से हेंदेगीर, राय व मैक्लुस्कीगंज फीडर को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. उक्त फीडर से जुड़े बमने, राय, पुरानी राय, डुंडू, मनातू, गुनागढ़ा, […]
तस्वीर 01 बचरा सब-स्टेशन में लगा नया ट्रांसफामर -हजारों उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतपिपरवार. बचरा सब-स्टेशन में लगे पांच एमवीए के नये ट्रांसफारमर को चालू कर दिया गया है. ट्रांसफारमर लग जाने से हेंदेगीर, राय व मैक्लुस्कीगंज फीडर को निर्बाध रूप से बिजली मिल सकेगी. उक्त फीडर से जुड़े बमने, राय, पुरानी राय, डुंडू, मनातू, गुनागढ़ा, चूनाभट्ठा, सारले, महुआखोरा, धोवइया, बचरा बस्ती, होसीर, पताल, नगड़ुवा, बिंजा, छापर, हेंदेगीर, खलारी बाजार, केडी, लपरा, मैक्लुस्कीगंज, निंद्रा, मायापुर, हेसालौंग, हुटाप, दुली व चामा गांव के लोगों ने ट्रांसफारमर जलाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है.