सीसीएल के लाल हेतु आवेदन आमंत्रित …ओके

-चयनित बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा पिपरवार. सीसीएल के लाल योजना के लिए छह जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत नि:शुल्क रहने, खाने, स्कूली शिक्षा व आइआइटी-जेइइ के लिए रांची में कोचिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों, भूमि विस्थापितों, कमांड एरिया के ग्रामीणों व वेज बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

-चयनित बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा पिपरवार. सीसीएल के लाल योजना के लिए छह जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इसके तहत नि:शुल्क रहने, खाने, स्कूली शिक्षा व आइआइटी-जेइइ के लिए रांची में कोचिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. सीसीएल की विभिन्न परियोजनाओं से प्रभावित लोगों, भूमि विस्थापितों, कमांड एरिया के ग्रामीणों व वेज बोर्ड कर्मचारियों के बच्चों से आवेदन मांगे गये हैं. परीक्षा 12 जून को रांची, हजारीबाग, ढोरी, पिपरवार व बोकारो स्थित केंद्रों में होगी. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 0651-2365580/ 2360500 व मोबाइल नंबर 08987787619/ 08521331201 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version