स्वरोजगार मेला में उमड़ी लोगों की भीड़..ओके

फोटो 2.भदुई की कालीन.फोटो 3. आयुर्वेदिक उत्पाद का स्टॉल.खूंटी. खूंटी के कचहरी मैदान में लगे स्वराज मेला में गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में उत्तर प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. मेला में 20 स्टॉल लगे हैं, जहां सजावटी समान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

फोटो 2.भदुई की कालीन.फोटो 3. आयुर्वेदिक उत्पाद का स्टॉल.खूंटी. खूंटी के कचहरी मैदान में लगे स्वराज मेला में गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेले में उत्तर प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों के उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध हैं. मेला में 20 स्टॉल लगे हैं, जहां सजावटी समान, इलेक्ट्रॉनिक सामान, हस्तकला, झारक्राफ्ट, खादी ग्राम उद्योग, योग, वास्तुशास्त्र, ज्योतिष, केश काला, आयुर्वेदिक दवा आदि उपलब्ध है. 30 प्रतिशत तक गैस की बचत : मेले में सौ रुपये में टंगस्टन तार से बना उपकरण बिक रहा है, जिसके इस्तेमाल से प्रतिमाह 30 प्रतिशत तक गैस की बचत की जा सकती है. उक्त उपकरण सौ रुपये में उपलब्ध है. इसके अलावे बिना पानी के खाना बनानेवाला कुकर व घरेलू आटा चक्की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. हर्बल उत्पाद : कर्नाटक की सुमति देवी मेले में हर्बल उत्पाद लेकर आयी है. सुमति बताती हैं कि हर्बल उत्पाद में केमिकल का उपयोग नहीं होने के कारण यह बहुत सस्ता व हानि रहित होता है. स्टॉल में बाल को झड़ने से बचाने व काला बनाये रखनेवाले तेल की खूब बिक्री हो रही है.

Next Article

Exit mobile version