फोटो – 2 – राहे प्रखंड से कृषि रथ को रवाना करते अतिथिसोनाहातू. बहुउद्देश्यीय कृषि तकनीक के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को राहे प्रखंड परिसर से कृषि महोत्सव रथ को विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुआ. बीडीओ संजय कोनगाड़ी, प्रमुख सतुला देवी व उपप्रमुख किरिटि महतो ने हरी झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया गया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि कृषि के प्रति आत्मनिर्भर होकर ही संपूर्ण विकास के सपने को पूरा किया जा सकता है. यह रथ किसाानों को खेती की नयी तकनीक की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी करेगा. इस अवसर पर राहे उपमुखिया उमेश महतो,जवाहरलाल महतो,बीटीएम सुमित कुमार लकड़ा, बीएओ शिवेश्वर लोहरा, कृषक मित्र अध्यक्ष अक्षय महतो, संजीवनी के मुकेश कुमार, जन सेवक, पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे.
े कृषि महोत्सव रथ गांवों के लिए रवाना...ओके
फोटो – 2 – राहे प्रखंड से कृषि रथ को रवाना करते अतिथिसोनाहातू. बहुउद्देश्यीय कृषि तकनीक के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुवार को राहे प्रखंड परिसर से कृषि महोत्सव रथ को विभिन्न गांवों के लिए रवाना हुआ. बीडीओ संजय कोनगाड़ी, प्रमुख सतुला देवी व उपप्रमुख किरिटि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है