चार साल से वीरान पड़ा है टूरिस्ट सेंटर सह होटल…ओके
फोटो 1 – सेंटर सह होटल-पर्यटन विभाग ने मैक्लुस्कीगंज में कराया था निर्माणडकरा. चार साल पूर्व पर्यटन विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनाया टूरिस्ट सेंटर सह होटल वीरान पड़ा है. मिनी लंदन के नाम से मशहूर मैक्लुस्कीगंज को राज्य सरकार ने पर्यटक क्षेत्र घोषित कर रखा है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. पर्यटन […]
फोटो 1 – सेंटर सह होटल-पर्यटन विभाग ने मैक्लुस्कीगंज में कराया था निर्माणडकरा. चार साल पूर्व पर्यटन विभाग द्वारा मैक्लुस्कीगंज में बनाया टूरिस्ट सेंटर सह होटल वीरान पड़ा है. मिनी लंदन के नाम से मशहूर मैक्लुस्कीगंज को राज्य सरकार ने पर्यटक क्षेत्र घोषित कर रखा है, लेकिन धरातल पर स्थिति कुछ और ही है. पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गये टूरिस्ट सेंटर सह होटल को देख कर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. मैक्लुस्कीगंज में लगभग 70 लाख की लागत से टूरिस्ट सेंटर सह होटल का निर्माण कराया गया था. 24 सितंबर 2012 को तत्कालीन पर्यटन मंत्री विमला प्रधान ने इसका उद्घाटन किया था. मौके पर तत्कालीन सांसद सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक रामचंद्र बैठा व एंग्लो इंडियन विधायक ग्लेन जोसेफ गॉलस्टन भी मौजूद थे. वर्तमान में उक्त सेंटर वीरान पड़ा है. उसकी देखरेख करनेवाला कोई नहीं है. खाली पड़ा होने के कारण टूरिस्ट सेंटर सह होटल परिसर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. एक सप्ताह पूर्व स्थानीय लोगों ने यहां दो युवक व युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. बाद में उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया.