चूरी आरसीएमएस के सचिव बने सोनू पांडेय…ओके
फोटो 3 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. सोनू पांडेय को चूरी आरसीएमएस कमेटी का सचिव बनाया गया है. डीएन ठाकुर के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उक्त पद रिक्त था. अध्यक्ष कमेश्वर नोनिया की कमेटी यथावत रहेगी. यह निर्णय मंगलवार को चूरी स्टाफ क्लब में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में बीएन पांडेय, […]
फोटो 3 – बैठक में मौजूद लोग डकरा. सोनू पांडेय को चूरी आरसीएमएस कमेटी का सचिव बनाया गया है. डीएन ठाकुर के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद उक्त पद रिक्त था. अध्यक्ष कमेश्वर नोनिया की कमेटी यथावत रहेगी. यह निर्णय मंगलवार को चूरी स्टाफ क्लब में हुई बैठक में लिया गया. बैठक में बीएन पांडेय, अब्दुल्ला अंसारी, सुनील कुमार सिंह, कन्हाई पासी, सीबी पाठक, रामसागर सिंह, संतोष कोशले, भोला पांडेय, रामप्रसाद सिंह, इसराफिल अंसारी, विलास भुइयां, बीरबल गंझू, राजकुमार दास, उमेश पाठक, मिथिलेश महतो, हुलास दुसाद, प्रमोद दुसाद, बबन चौहान, अजय सिंह, कौलेश्वर महतो आदि मौजूद थे.