लोगों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं : जुबेर…ओके

फोटो 4. कार्यकर्ता को संबोधित करते जुबेर अहमद.-झामुमो ने खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष दिया धरनाखूंटी. झामुमो जिला कमेटी ने शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तथा पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 11:06 AM

फोटो 4. कार्यकर्ता को संबोधित करते जुबेर अहमद.-झामुमो ने खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष दिया धरनाखूंटी. झामुमो जिला कमेटी ने शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली तथा पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग को लेकर खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष धरना दिया. मौके पर जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि झारखंड सरकार विकास के नाम पर जनता को आईवाश कर रही है. लोगों को बुनियादी सुविधा तक मयस्सर नहीं है. जब तक जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल जाती है, झामुमो का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा. जिदन होरो, मकसूद अंसारी व राजेन कुजूर ने कहा कि झामुमो दिखावे की राजनीति नहीं करता है. झामुमो ही क्षेत्र की जनता को समुचित अधिकार दिला सकता है. धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर विद्युत तार व खंभों को बदलने, ग्रामीण क्षेत्रों में लोड शेडिंग नहीं करने, अड़की व रनिया के पावर हाउस को शीघ्र चालू करने तथा जिला के विभिन्न प्रखंडों में जले विद्युत ट्रांसफारमरों को बदलने की मांग शामिल है. धरना में एन तिड़ू, रामशंकर ऑड़ेया, देवनाथ मथैया, मंगा ऑड़ेया, जेक जॉन हमसोय, मोजीर अंसारी, रोम्बा गुडि़या, गुलशन सिंह मुंडा, भोलानाथ लाल, बिनसाय मुंडा, भोला पाहन आदि शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version